Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsSuccessful Three-Day Urs of Martyr Mubarak Khan in Gorakhpur
उर्स में सहयोग करने वालों को किया सम्मानित
Gorakhpur News - गोरखपुर में दरगाह मुबारक खान शहीद का तीन दिवसीय उर्स 25 से 27 अप्रैल तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कमेटी अध्यक्ष इकरार अहमद ने प्रशासन और सामाजिक संगठनों का धन्यवाद किया। जम्मू-कश्मीर की घटना के चलते...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 1 May 2025 09:32 PM

गोरखपुर, निज संवाददाता। दरगाह मुबारक खान शहीद का तीन दिवसीय उर्स 25 से 27 अप्रैल तक सकुशल संपन्न होने पर कमेटी अध्यक्ष इकरार अहमद ने प्रशासन व सामाजिक संगठनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की घटना के चलते कार्यक्रम में बदलाव कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। दरगाह कमेटी ने पुलिस, नगर निगम, बिजली विभाग, मानव अधिकार संगठन समेत स्वागत मंच के सदस्यों को भी सम्मानित किया। उर्स में सूफी अंदाज में देशभर से आए अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।