Threatening Calls and Assault Legal Action Taken in Bahraich हमलावरों से मिली जान से मारने की धमकी, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsThreatening Calls and Assault Legal Action Taken in Bahraich

हमलावरों से मिली जान से मारने की धमकी

Bahraich News - बहराइच के मोहम्मद नगर में नसीरूद्दीन को 19 अप्रैल को कुछ बदमाशों ने फोन कर धमकी दी कि वे उसे मार देंगे। यह विवाद 7 मार्च को बच्चों के झगड़े के बाद शुरू हुआ था। नसीरूद्दीन ने 29 अप्रैल को पुलिस में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 2 May 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
हमलावरों से मिली जान से मारने की धमकी

बहराइच। रामगांव थाने के मोहम्मद नगर के मजरे काजी जोत निवासी नसीरूद्दीन पुत्र कल्लन खान के रिश्तेदार को कुछ बरजोरो ने 19 अप्रैल की रात लगभग 10:12 बजे मोबाइल पर काल कर धमकी दी कि वह लोग नसीरूद्दीन को मार डालेंगे। रंजिश की शुरुआत सात मार्च को तब हुई। जब बच्चों के विवाद में बब्लू आदि ने नसीरूद्दीन के साथ मारपीट की। यही नही फिर 19 अप्रैल को हमलावरों ने उसे पीटा। इसी रात जब रिश्तेदार को काल कर धमकाया गया। तबसे नसीरूद्दीन काफी घबरा गया। काफी हिम्मत कर उसने इन घटनाओं की तहरीर 29 अप्रैल की देर शाम थाने में दी।

पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।