Suspicious Death of 42-Year-Old Man in Pipraich Jungle Police Investigation Launched संदिग्ध परिस्थितियों में पेंटर की मौत, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsSuspicious Death of 42-Year-Old Man in Pipraich Jungle Police Investigation Launched

संदिग्ध परिस्थितियों में पेंटर की मौत

Gorakhpur News - पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल तिनकोनिया में सिरजोत (42) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पत्नी आशा को पूछताछ के लिए थाने ले गई। सिरजोत का पेंट पालिश का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 12 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में पेंटर की मौत

जंगल धूषण/पिपराइच। पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल तिनकोनिया नंबर दो पंडित टोला में सिरजोत (42) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पड़ोसी की शिकायत पर पत्नी आशा को पूछताछ करने के लिए पुलिस अपने साथ थाने पर लेकर चली गई। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मृतक पेंट पालिश का काम करता था। पत्नी आशा सिरजोत से अक्सर झगड़ा करती रहती थी। तीन दिन पूर्व भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस दौरान सिरजोत जमीन पर गिर पड़ा। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां रविवार रात उसकी मौत हो गई।

दरोगा सोना लाल प्रजापति ने बताया कि मृतक की पत्नी आशा ने तीन दिन पहले मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। जहां बीती रात में उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।