Tragic Accident in Chiluatal Two Cousins Killed in Trailer-Bike Collision ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार मौसेरे भाइयों की मौत , Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTragic Accident in Chiluatal Two Cousins Killed in Trailer-Bike Collision

ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार मौसेरे भाइयों की मौत

Gorakhpur News - चिलुआताल थाना क्षेत्र में एक ट्रेलर ने बाइक सवार दो मौसेरे भाइयों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना मंगलवार सुबह करीब आठ बजे हुई। मृतकों की पहचान साहिल (18) और अरबाज खान (19)...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 25 March 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार मौसेरे भाइयों की मौत

चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन पर ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इसमें दो मौसेरे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे के आस पास स्थानीय थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन पर कुशहरा गांव के सामने बाइक से जा रहे दो युवकों को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। दोनों युवक ट्रेलर के नीचे आ गए और मौके पर ही दोनों क़ी मौत हो गई। ट्रेलर को ड्राइवर ने शेरपुर चमराह टोल प्लाजा पर खड़ा कर फरार हो गया। मृतकों क़ी पहचान साहिल पुत्र इलियास (18) निवासी ग्राम भिटनी थाना चिलुआताल व अरबाज खान पुत्र खुर्शीद अहमद (19) निवासी गेहूआसागर (क़ज़ाकपुर) थाना रामगढ़ताल गोरखपुर के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने बताया कि दिनों मौसेरे भाई थे और भिटनी से अपने मौसी के घर बालापर जा रहे थे। वारिश अली पुत्र स्व याक़ूब अली निवासी ग्राम भिटनी थाना चिलुआताल ने लिखित तहरीर पुलिस को दे दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।