सीएचसी में एएनएम का रुपये लेते वीडियो वायरल
Gorakhpur News - उरुवा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक एएनएम द्वारा प्रसूता के परिजनों से टीकाकरण के नाम पर पैसे लेने का वीडियो वायरल हो गया है। इससे पहले प्रसूता कक्ष में ईंट फेंकने का मामला भी सामने आया...

उरुवा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। उरुवा क्षेत्र के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जच्चा बच्चा केंद्र पर तैनात एक एएनएम का प्रसूता के परिजनों से टीकाकरण के नाम पर पैसे लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में दिख रहा है कि एक एएनएम पैसे ले रही हैं। उरुवा के इस सीएचसी पर कुछ दिनों पूर्व प्रसूता कक्ष में ईंट फेंकने का मामला भी सामने आया था। इस मामले में अधिकारियों ने इसे एएनएम का आपसी विवाद बताया था। मामला स्थानीय पुलिस के सामने भी पहुंचा था। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच सोशल मीडिया पर एक एएनएम का वीडियो रुपये लेते हुए वायरल हो गया है। अस्पताल के कुछ कर्मियों ने बताया कि यह खेल काफी दिनों से चल रहा है। इसकी शिकायत भी हो चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।