हमीरपुर में सिगरेट के पैसों को लेकर विवाद, जमकर हुआ पथराव
Hamirpur News - मौदहा, संवाददाता। दुकान से सिगरेट पीने और पैसे नहीं देने से उपजा विवाद गाली-गलौज,
मौदहा, संवाददाता। दुकान से सिगरेट पीने और पैसे नहीं देने से उपजा विवाद गाली-गलौज, मारपीट और पत्थरबाजी में तब्दील हो गया। पत्थरबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ओर से जमकर पत्थर चलाए जा रहे हैं। जिसमें एक पक्ष के तीन लोगों के साथ राहगीर के चोटे आई हैं। पुलिस ने इस प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपका अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
कस्बे के मोहल्ला फत्तेपुर शिवपुरी निवासी महिमा ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते नौ अप्रैल की देर शाम उसके दादा की दुकान से मोहल्ले के चांदबाबू, हुसैन,बच्ची और हमीद ने सिगरेट ली और पैसे नहीं दिए। पैसे मांगने पर गाली-गलौज करने लगे। उसने विरोध किया तो उक्त युवकों ने आक्रोशित होकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और पथराव करने लगे। जिससे उसके साथ उसकी चचेरी बहन लक्ष्मी और भाई अनमोल को चोटे आई हैं। रास्ते से निकल रहे मोहल्ले के समीर को भी पत्थर लगा है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पथराव का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों तरफ से जमकर पत्थर फेंके जा रहे हैं।
इस संबंध में सीओ मौदहा विनीता पहल का कहना है कि सोशल मीडिया में वायरल पथराव का वीडियो नौ अप्रैल की रात का है। इस मामले में महिमा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों चांदबाबू और हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज गया है। वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।