Truck Accident Injures Family in Hamirpur Another Incident Involving Dumper स्टेट हाईवे पर ई-रिक्शे में ट्रक ने मारी टक्कर, मां और दो पुत्र घायल, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsTruck Accident Injures Family in Hamirpur Another Incident Involving Dumper

स्टेट हाईवे पर ई-रिक्शे में ट्रक ने मारी टक्कर, मां और दो पुत्र घायल

Hamirpur News - 0 ई-रिक्शा में सवार थे मोराकांदर गांव एक ही परिवार के बच्चों सहित आठ सदस्य 0 गेहूं बेचकर कपड़े खरीदने छानी गांव जाते समय समय स्वासा के पास हुआ हादसा फ

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 3 May 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
स्टेट हाईवे पर ई-रिक्शे में ट्रक ने मारी टक्कर, मां और दो पुत्र घायल

हमीरपुर, संवाददाता। थाना ललपुरा के मोराकांदर गांव से ई-रिक्शे में सवार होकर एक ही परिवार के सदस्यों को हमीरपुर-राठ स्टेट हाईवे में स्वासा गांव के पास पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में मां सहित दो पुत्र घायल हो गए। अन्य को हल्की-फुल्की चोटे आई हैं। उधर, नेशनल हाईवे में डंपर की टक्कर लगने से गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिससे सेवानिवृत्त लेखपाल सहित तीन लोग घायल हो गए हैं। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मोराकांदर गांव निवासी ई-रिक्शा चालक काली प्रसाद शुक्रवार की दोपहर ई-रिक्शे में एक कुंतल गेहूं लादकर छानी गांव बेचने जा रहा था।

ई-रिक्शा में काली प्रसाद की 37 वर्षीय पत्नी कलादेवी, तीन बच्चे 12 वर्षीय नितेश, नौ वर्षीय रिशु और 15 वर्षीय गायत्री तथा भाई जगदीश का 13 वर्षीय पुत्र पंकज, 16 वर्षीय कार्तिक और स्वयं जगदीश भी सवार था। आठ लोगों और एक कुंतल गेहूं से भरा ई-रिक्शा जब स्वासा गांव के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। जिससे सभी लोग सड़क में गिरकर घायल हो गए। इनमें काली प्रसाद की पत्नी कलादेवी और दो पुत्रों नितेश व रिशु को गंभीर चोटे आई हैं। अन्य को हल्की-फुल्की चोटे आई हैं। सभी को एंबुलेंस से लादकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली सवार सेवानिवृत्त लेखपाल सहित तीन घायल मौदहा। थानाक्षेत्र सुमेरपुर के ग्राम इंगोहटा निवासी पुत्तन ट्रैक्टर में की ट्रॉली में गेहूं लादकर मौदहा आ रहा था। ट्रॉली पर गांव के 65 वर्षीय सेवानिवृत लेखपाल महेश, 32 वर्षीय अरुण, 35 वर्षीय रामवीर सहित अन्य लोग सवार थे। जैसे ही ट्रैक्टर राजमार्ग पर ग्राम मकरांव के आगे पहुंचा था, तभी पीछे से आ रहे बेकाबू डंपर चालक ने ट्रॉली में टक्कर मार दी। जिससे ट्रॉली सड़क पर पलट गई और उसमें बैठे सभी किसानों के घायल होने के साथ-साथ सारा गेहूं सड़क पर फैल गया। घटना के बाद डंपर चालक मौके से भाग निकला। इधर राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को लहूलुहान हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से तीनों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले डंपर को अपने कब्जे में लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।