Women will take command of 29 villages three princes once again get a chance 29 गांवों की कमान संभालेंगी महिलाएं, तीन प्रधानों को फिर मौका, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsWomen will take command of 29 villages three princes once again get a chance

29 गांवों की कमान संभालेंगी महिलाएं, तीन प्रधानों को फिर मौका

Hamirpur News - हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद विकासखंड में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरTue, 4 May 2021 11:11 PM
share Share
Follow Us on
29 गांवों की कमान संभालेंगी महिलाएं, तीन प्रधानों को फिर मौका

हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद

विकासखंड में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद क्षेत्र के 63 गांवों में 29 गांव का नेतृत्व महिला प्रधान करेंगी। अपनी कार्यशैली के कारण तीन प्रधानों की पुन: अपनी सीट पर वापसी हुई है। ग्राम मुटनी में एक ही परिवार के खाते में जाने वाली प्रधान पद की सीट पर पहली बार अन्य महिला चुनी गई।

क्षेत्र में हुए पंचायत चुनाव के बाद मतगणना कार्य में सुस्ती होने के चलते अपने परिणाम आने के लिए प्रत्याशियों को खासा इंतजार करना पड़ा। मतगणना का कार्य दो मई से शुरू होकर तीन मई की देर रात तक चलता रहा। उसके बावजूद आरओ सुधीर सिंह प्रत्याशियों के परिणामों का विवरण उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। हालांकि मौदहा क्षेत्र के 63 गांवों में 29 गांवों में महिलाओं ने विजयश्री प्राप्त की है। अब वह अपने गांव का नेतृत्व करेंगी। ग्राम गुसियारी के असरार अहमद, सिजनौड़ा के प्रह्लाद व सिसोलर के विजयशंकर प्रजापति ने अपनी कार्यशैली के चलते अपनी सीट पर पुन: जीतकर आए हैं। इसके अलावा बिहरका से सुशीला सिंह, कुन्हेटा से रामराज, मदारपुर से अब्दुल्ला खान व ग्राम अरतरा से महेश्वरीदीन भी जनता की निगाहों में खरे उतरे हैं, जिसके चलते जनता ने उन्हें पुन: प्रधान पद पर चुन गांव के विकास की उम्मीद जताई है। इसके पूर्व इन गांव के प्रधान पद आरक्षित हो जाने के चलते यह लोग प्रधान चुनाव लड़ने से वंचित रह गए थे। इधर ग्राम मुटनी में पहली बार प्रधान पद आरक्षित हो जाने के कारण किसी दूसरे परिवार से प्रधान चुना गया है। यहां अभी तक प्रधान पद एक ही परिवार के पास सुरक्षित रहा है। फिलहाल जीते हुए सभी जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान अपनी जीत की खुशी का जश्न मनाने के साथ-साथ लोगों की बधाइयां भी स्वीकार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।