कबरबिज्जू को पकड़कर जंगल मे छोड़ा
Hamirpur News - 0 वन विभाग की टीम ने युवकों के सहयोग से पाई सफलतामौदहा, संवाददाता। कस्बे के बीचोबीच घनी आबादी वाले मोहल्ला बड़ा कसौडा, बांघा और हुसैनिया की सीमाओं में

मौदहा, संवाददाता। कस्बे के बीचोबीच घनी आबादी वाले मोहल्ला बड़ा कसौडा, बांघा और हुसैनिया की सीमाओं में आतंक का पर्याय बन चुके कबरबिज्जू को मोहल्ले के युवाओं ने वन विभाग के सहयोग से पकड़ लिया। वन विभाग की टीम ने कबरबिज्जू को जंगल में छोड़ दिया है। कस्बे के मोहल्ला हुसैनिया, बड़ा कसौडा और बांघा की सीमाओं के बीच कुछ पुराने खण्डहर नुमा घरों में लगभग एक पखवाड़े से कबरबिज्जू की दहशत फैल गई थी। जिसके बाद मंगलवार की रात वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी थी। गुरुवार देरशाम कुछ लोगों ने कबरबिज्जू को देखा और वीडियो भी बनाया।
मोहल्ले के युवाओं ने वन विभाग की टीम के साथ कबरबिज्जू को पकड़ने की तैयारी कर ली। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम के साथ चलाए गए संयुक्त आपरेशन में कबरबिज्जू को पकड़ा गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग के अधिकारियों ने पकड़े गए कबरबिज्जू को नरायच-मदारपुर के बीच जंगल में छोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।