जिले में संविधान निर्माता डा.भीमराव आंबेडकर की धूमधाम से मनाई जयंती
Hapur News - जिलेभर में भारत रत्न डा. भीमराव आम्बेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। शोभायात्रा में बैंड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और युवाओं का डांस शामिल रहा। जनप्रतिनिधियों ने प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।...

जिलेभर में भारत रत्न, संविधान के निर्माता डा.भीमराव आम्बेडकर का 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। डीजे की धुनों पर नीले रंग में युवकों ने सड़कों पर जमकर डांस किया। महिलाएं भी ढोलों की थापों पर जमकर थिरकी। सुबह से दोपहर बाद तक जश्न चलता रहा। जनप्रतिनिधियों के साथ लोगों ने जगह जगह डॉ आम्बेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
नगर के मिनाक्षी रोड स्थित डा.आम्बेडकर पुस्तकालय से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभायात्रा निकाली गई। भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री डा.विकास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, एसपी कुमार ज्ञानेंजय ने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभा यात्रा में बैंड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झांकी, घोड़े, महापुरुषों की झांकी शामिल रहीं। शोभा यात्रा मीनाक्षी रोड स्थित पुस्तकालय से शुरू होकर गढ़ चुंगी, पक्का बाग, अतरपुरा, कोठी गेट, बुलंदशहर रोड, तहसील चौपला, मेरठ तिराहा स्थित डा. अंबेडकर प्रतिमा के सामने से होते हुए रामलीला मैदान पहुंची।
इसके बाद फिर वापस मेरठ तिराहा स्थित डा.भीम राव आम्बेडकर की प्रतिमा पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में लोगों की भारी भीड़ के साथ ही सुरक्षा बल मुस्तैद रहे। कुल मिलाकर शांति पूर्वक ढंग से अधिकतर कार्यक्रम निपट गए। वहीं दिनभर विभिन्न स्थानों से डीजे, ढोल व बग्गियों से शोभायात्रा निकलती रही। डीजे की धुन पर युवाओं ने जमकर डांस किया। वहीं सोशल मीडिया पर भीा डा.भीमराव आम्बेडकर की जयंती की बधाई चलती रही।
---------------------------------------------
बाबा साहब न होते तो हम लोकतांत्रिक अधिकारों के साथ जीते नहीं: विकास दयाल
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर जी की 134 वि जयंती पर नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड नंबर-9 गणेशपुरा के सभासद विकास दयाल ने सभासद साथियों संग बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई। उन्होंने कहा कि समाज व अनुयायियों को उनके दिखाए मार्ग शिक्षित बनो संगठित रहो, संघर्ष करो पर चलकर ही तरक्की ओर मुक्ति मिल सकती है। गणेशपुरा में पुस्तकालय और भवन के अनावरण से बाबा साहब का बताया मार्ग शिक्षित बनो की राह पर चलना माना जाना चाहिए। इस अवसर पर अजीत कुमार, अजय कुमार, टिंकू सिंह, केपी सिंह, मोनू सिंह आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।