छिजारसी टोल: ढाई घंटे चला भाकियू लोकहित का धरना
Hapur News - भाकियू के पदाधिकारियों ने टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया, जिससे तीन लाइनें दस मिनट के लिए बंद रहीं। किसान संगठन ने टोलकर्मियों की अभद्रता का विरोध किया और चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी घटना हुई तो...

भाकियू लोकहित के राष्ट्रीय प्रवक्ता के नेतृत्व में शुक्रवार की दोपहर को पदाधिकारी टोल प्लाजा पहुंचे और गाड़ियों को फ्री निकालने को लेकर जमकर हंगामा कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने टोल प्लाजा की तीन लाइन को दस मिनट के लिए बंद कर दिया। जिससे वाहन चालकों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं पदाधिकारियों ने पुलिस से भी नोकझोंक करना शुरू कर दिया। किसान संगठन के हंगामे की सूचना मिलने पर सीओ अनीता चौहान तीन थानों का पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गई। करीब ढाई घंटे की वार्ता के बाद सीओ के समझाने के बाद पदाधिकारियों ने टोल मैनेजर को ज्ञापन देकर धरना समाप्त कर दिया। राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हूण ने कहा कि टोल प्लाजा के अधिकारी मनमर्जी करके संगठन की गाड़ियों को निकालते है। जिससे पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसानों के हितों में काम करने के लिए संगठन दूसरे प्रदेशों व राज्यों में जाता है। टोल प्लाजा पर गाड़ियों को निकलने नहीं दिया जाता है और टोलकर्मी पदाधिकारी व कार्यकर्ता से अभद्रता करते है।
उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में टोलकर्मियों की अभद्रता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर दोबारा भविष्य में किसी भी टोलकर्मी ने अभद्रता की तो टोल प्लाजा पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र बाना, कपिल मावी, शादाब, अंकुर चौधरी, राहुल चौधरी, दिगविजय यादव, अमरजीत, समीर चौधरी, जितेंद्र नागर, नीरज मावी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वर्जन-----------------------------
किसान संगठन की बात को सुनकर हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया गया है। कोई भी टोल कर्मी किसान संगठन के कार्यकर्ता से अभद्रता नहीं करता है।
अवनीश सिंह, मैनेजर, टोल प्लाजा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।