Fraudsters Cheat 30 Lakhs in Land Scam in Hapur सस्ते दाम में जमीन दिलाने का झांसा देखकर 30 लाख रुपए की ठगी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFraudsters Cheat 30 Lakhs in Land Scam in Hapur

सस्ते दाम में जमीन दिलाने का झांसा देखकर 30 लाख रुपए की ठगी

Hapur News - - पैसे वापस मांगने पर दी हत्या की धमकी राजनगर रहने वाला है पीड़ित पक्ष - एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा -पुलिस मामले की जां

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 22 April 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
सस्ते दाम में जमीन दिलाने का झांसा देखकर  30 लाख रुपए की ठगी

कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में मोदीनगर रोड पर ग्राम बदनौली में सस्ती जमीन बेचने के नाम पर आरोपियों ने 30 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद के आरडीसी राजनगर निवासी वरुण गुप्ता ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया गया कि पीड़ित की इंडस्ट्री एरिया लोनी में प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री के विस्तार के लिए वह हापुड़ में जमीन तलाश कर रहे थे। 16 जनवरी, 2025 में ललित कौशल उर्फ रोहन, सोनू जैन व अभय ने पीड़ित से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उनके पास मोदीनगर रोड ग्राम-बदनौली में मेन रोड पर 10 बीघा जमीन है। जिसे वह तुरंत बेचना चाहते हैं। आरोपियों ने पीड़ित और उसके साथी मुकेश गर्ग को जमीन दिखाने के लिए बुलाया। आरोपियों ने बताया कि जमीन का मूल्य 60 लाख रुपये प्रति बीघा है। उन्हें पैसे की जरूरत है उन्होंने कहीं ओर जमीन ले रखी है, जिसकी रजिस्ट्री करानी है। इस लिए यह जमीन वह 35 लाख रुपये प्रति बीघा बेचने के लिए तैयार हैं। पीड़ित ने आठ बीघा जबकि उनके साथी मुकेश गर्ग ने दो बीघा जमीन खरीदना तय किया। पीड़ित आरोपियों की बातों में फंस गए और तीस लाख रुपये एडवांस में दे दिया। रजिस्ट्री कराने के लिए कहा तो वह टाल मटोल करने लगे। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर 30 लाख रूपये वापस मांगे तो उनके खिलाफ झूठे मुकदमें लिखवाकर जेल भिजवा देंगे और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।