Ganga Jayanti Celebrations Three-Day Festival with Grand Aarti and Cultural Programs : ब्रजघाट में धूमधाम से प्रारंभ हुआ गंगा मैया का जन्मोत्सव, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsGanga Jayanti Celebrations Three-Day Festival with Grand Aarti and Cultural Programs

: ब्रजघाट में धूमधाम से प्रारंभ हुआ गंगा मैया का जन्मोत्सव

Hapur News - धरम करमविभिन्न रंगारंग धार्मिक कार्यक्रम -तीन मई को गंगा की जलधारा में होगा नौका विहार -गंगा भक्तों की भीड़ पर आकाश से हो

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 2 May 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
 : ब्रजघाट में धूमधाम से प्रारंभ हुआ गंगा मैया का जन्मोत्सव

राजा सगर के पुत्रों को ऋषि के श्राप से मुक्ति दिलाने के साथ ही सदियों से पृथ्वी के प्राणियों के लिए मोक्ष दायिनी बन रही गंगा मैया के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय महाआरती समेत विभिन्न रंगारंग धार्मिक कार्यक्रमों का धूमधाम के साथ शुभारंभ किया गया। जिसके प्रथम संध्या में निकाली गई गंगा मैया की भव्य पालकी पर श्रद्धालुओं द्वारा जमकर पुष्पवर्षा की गई। श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए मैया के जयघोष से समूचा वातावरण पूरी तरह गंगामई रंग में परिवर्तित हो उठा। पतित पावनी मोक्ष दामिनी गंगा मैया का जन्मोत्सव इस बार तीन मई को मनाया जान है, जिसके उपलक्ष्य में गंगा सभा आरती समिति द्वारा पिछले वर्षों की तरह तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें गंगा मैया की महाआरती के साथ ही विभिन्न रंगारंग धार्मिक कार्यक्रम होंगे। तीन दिवसीय विशेष महोत्सव गुरुवार को संध्या में गणेश वंदना और गंगा मैया की महाआरती से प्रारंभ हो गया। इस उपलक्ष्य में गंगा मैया की भव्य पालकी की यात्रा निकाली गई, जो आरती स्थल से महाआरती स्थल तक पहुंची तो रास्ते में महिला बच्चों समेत बड़ी तादाद में मौजूद भक्तों की भीड़़ ने जमकर पुष्पवर्षा की। पहले दिन गाजियाबाद की डासना देवी पीठ के प्रबंधक महंत यति नरसिंहानद गिरि ने मुख्य अतिथि और भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। जिन्होंने गंगा मैया की महिमा का जमकर गुणगान करते हुए जलधारा को फिर से अविरल और निर्मल बनाने को सनातनियों से पूरी तरह जागरूक होकर किसी भी रूप में प्रदूषण फैलाने वाली कोई सामग्री जलधारा में न डालने का संकल्प दिलाया। गंगा सभा आरती समिति के अध्यक्ष अशोक नागर, महामंत्री पंडित विष्णु दत्त नागर, संचालक कपिल शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय रस्तौगी, मुख्य पुजारी योगेंद्र पहलवान, आचार्य मनोज तिवारी, श्री गंगा सेवा समिति अध्यक्ष विनय मिश्रा ने यति नरसिंहानंद सरस्वती और भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल का गंगा मैया की प्रतिमा देकर अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि गंगा मैया के जन्मोत्सव उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा तीन दिवसीय समारोह तीन मई की रात तक निरंतर जारी रहेगा। जिसमें मुख्य धार्मिक कार्यक्रम भी उसी दिन होंगे, परंतु गंगा मैया की महाआरती निरंतर तीनों दिन चलेगी। -गंगा मैया की झांकी पर आकाश से होगी पुष्पवर्षा गंगा जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में तीन मई को दर्जनों नावों को फूल समेत विभिन्न प्रकार से सजाते हुए जलधारा में गंगा मैया की झांकी को नौका विहार कराया जाएगा। गंगा आरती सभा समिति के महामंत्री पंडित विष्णु दत्त नागर और संचालक कपिल शर्मा ने बताया कि जलधारा में गंगा मैया की भव्य झांकी को नौका विहार कराने के दौरान आकाश से पुष्पवर्षा कराई जाएगी। इस दौरान देश की राजधानी दिल्ली समेत आसपास के राज्यों से जुड़े महिला बच्चों समेत लाखों भक्तों की भीड़ मौजूद रहेगी। --झांकियां गंगा भक्तों में रहेंगी आकर्षण का मुख्य केंद्र मुरादाबाद के देश प्रसिद्ध टीवी कलाकार राहुल और उनकी टीम द्वारा आरती स्थल पर तीन दिवसीय गंगा जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रंगारंग धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समिति संचालक कपिल शर्मा ने बताया कि गंगा जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में तीन दिनों तक चलने वाली महा आरती के भव्य मंच पर बाबा विश्वनाथ नगरी काशी, अयोध्या, प्रयागराज, हरिद्वार, बद्रीनाथ, केदारनाथ, महाकाल उज्जैन, नासिक आदि की झांकी भी प्रस्तुत की जाएंगी, जो गंगा भक्तों में आकर्षण का विशेष केंद्र रहेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।