बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना
Hapur News - घर में रखे आभूषण और नगदी लेकर हुए फरार फरार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विवेक विहार का मामला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरू हापुड़ संवाद

कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला विवेक विहार गोपाल वाटिका के पास बंद मकान से चोर नगदी, आभूषण व अन्य सामान चोरी कर ले गए। मकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला निवासी ममता बंसल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह रोज की तरह अव अपनी ड्यूटी पर अमरोहा गई थीं। उनकी पुत्री सौम्या बंसल घर पर थी। दोहपर लगभग 12 बजे उनकी पुत्री अपने कॉलेज चली गई थी। शाम को आकर देखा तो मकान के दरवाजे खुले हुए थे। मकान के अंदर जाकर जांच की तो चोर मकान से नगदी, चांदी के आभूष व अन्य सामान चोरी कर ले गए थे।
उनके घर पहुंचने पर उनकी पुत्री ने मकान की चोरी की घटना के बारे में उन्हें बताया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मकान स्वामी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई जा रही है। प्रयास है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।