Illegal Logging Truck Full of Cut Mango Trees Seized in Babu Garh वन विभाग की टीम ने पकड़ा अवैध पेड़ कटाई का ट्रक, चालक फरार, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsIllegal Logging Truck Full of Cut Mango Trees Seized in Babu Garh

वन विभाग की टीम ने पकड़ा अवैध पेड़ कटाई का ट्रक, चालक फरार

Hapur News - हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव उपैड़ा में वन विभाग की टीम ने कटे हुए आम के पेड़ों से भरा हुआ ट्रक पकड़ लिया। इस दौरान चालक मौके से फर

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 24 May 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
वन विभाग की टीम ने पकड़ा अवैध पेड़ कटाई का ट्रक, चालक फरार

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव उपैड़ा में वन विभाग की टीम ने कटे हुए आम के पेड़ों से भरा हुआ ट्रक पकड़ लिया। इस दौरान चालक मौके से फरार हो गया। टीम ने पेड़ों से भरे ट्रक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। वन रक्षक की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वन रक्षक सरिता भट्ट ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 22 मई को गांव उपैड़ा में कटे हुए आम के पेड़ों से भसे हुए ट्रक खड़े होने की उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंची थी।

इस दौरान कटे हुए आम के पेड़ों से भरा ट्रक वहांखड़ा हुआ था। ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया था। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि गांव उपैड़ा निवासी गुड्डू के द्वारा यह कार्य किया गया था। इसके बाद उन्होंने ट्रक को थाना परिसर में खड़ा करवा दिया था। आरोपी गुड्डू ने हरे आम के पेड़ों का अवैध कटान कर वन विभाग के नियमों का उल्लघंन किया था। थाना प्रभारी बाबूगढ़ विजय गुप्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।