Illegal Structure Controversy Heats Up in Shailesh Farm Colony शैलेष फॉर्म कॉलोनी से जल्द हटेगा अवैध कोठरा, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsIllegal Structure Controversy Heats Up in Shailesh Farm Colony

शैलेष फॉर्म कॉलोनी से जल्द हटेगा अवैध कोठरा

Hapur News - चेयरमैन ने पुलिस के साथ की बैठकशैलेष फॉर्म कॉलोनी से जल्द हटेगा अवैध कोठरा शैलेष फॉर्म कॉलोनी से जल्द हटेगा अवैध कोठरा शैलेष फॉर्म कॉलोनी से जल्द

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 13 April 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
शैलेष फॉर्म कॉलोनी से जल्द हटेगा अवैध कोठरा

नगर के शैलेष फॉर्म कॉलोनी में बने अवैध कोठरे का मामला एक बार फिर से गर्मा गया है। नगर पालिका चेरयमैन ने रविवार को कार्यालय में पुलिस के साथ बैठक की। एक साल से कोठरे पर विवाद चल रहा है।

शैलेष फॉर्म कॉलोनी में सरकार जमीन पर अवैध कोठरा बना लिया। एक साल पूर्व कॉलोनी के लोगों ने इस संबंध में चेयरमैन से शिकायत की थी, कि कॉलोनी में एक समुदाय के लोग आकर नमाज पढ़ते है और आने जाने वाली महिलाओं व युवतियों से छेड़छाड़ करते है। उनका आरोप था कि धार्मिक रंग देने के लिए कोठरे पर सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की संपत्ति लिख दिया था। जिसके बाद चेयरमैन विभू बंसल ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मिलकर कोठरे को हटाने के लिए शिकायत दी थी।

चेयरमैन विभू बंसल ने कहा कि पुलिस के साथ बैठक कर सभी बिंदुओं पर विचार किया गया हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में महबूब अली ने न्यायालय में रीट डाली थी। जिसको खारिज कर दिया था। पालिका के रास्ते की जमीन पर किसी भी हाल में धार्मिक रंग देकर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।