Missing Four-Year-Old Found Safe by Police in Mahmoodpur Village हाफिजपुर पुलिस ने लापता चार वर्षीय बच्चा रेलवे लाइन से किया बरामद, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsMissing Four-Year-Old Found Safe by Police in Mahmoodpur Village

हाफिजपुर पुलिस ने लापता चार वर्षीय बच्चा रेलवे लाइन से किया बरामद

Hapur News - हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर में एक चार वर्षीय बच्चा अपने दादा के साथ पड़ाव पर गया था, लेकिन अचानक लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। अंततः पुलिस ने एक घंटे बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 19 April 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
हाफिजपुर पुलिस ने लापता चार वर्षीय बच्चा रेलवे लाइन से किया बरामद

हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर में दादा के साथ पड़ाव पर गया चार वर्षीय पोता अचानक लापता हो गया। परिजन ने बच्चे की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर परिजन ने पुलिस को दी। पुलिस ने करीब एक घंटे बाद पोते को गांव स्थित रेलवे लाइन से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जिस पर उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया। गांव महमूदपुर निवासी रोहित ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उनका चार वर्षीय पुत्र मानव अपने दादा विनोद के साथ पड़ाव पर गया था। यहां से उनका पुत्र अचानक लापता हो गया। उन्होंने परिजनों के साथ मानव को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद वह थाने पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत की।

थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार ने पुलिस बल के साथ आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, लेकिन बच्चा कहीं नहीं दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने गांव महमूदपुर के आसपास बच्चे की तलाश शुरू की। एक घंटे बाद बच्चा उन्हें गांव स्थित रेलवे लाइन पर रोता हुआ मिला।पुलिस ने परिजन को बच्चे के मिलने की सूचना देकर उन्हें सौंप दिया। परिजन ने हाफिजपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।