No Helmet No Petrol Rule Ineffective in Hapur and Pilkhuwa कहीं बिना हेलमेट नहीं पेट्रोल और कहीं पर दिया जा रहा पेट्रोल, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsNo Helmet No Petrol Rule Ineffective in Hapur and Pilkhuwa

कहीं बिना हेलमेट नहीं पेट्रोल और कहीं पर दिया जा रहा पेट्रोल

Hapur News - हिन्दुस्तान पड़ताल हिन्दुस्तान पड़ताल हिन्दुस्तान पड़ताल हिन्दुस्तान पड़ताल हिन्दुस्तान पड़ताल हिन्दुस्तान पड़ताल हिन्दुस्तान पड़ताल हिन्दुस्तान पड़ता

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 29 Jan 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
कहीं बिना हेलमेट नहीं पेट्रोल और कहीं पर दिया जा रहा पेट्रोल

परिवहन आयुक्त के नो हेलमेट नो पेट्रोल के नियमों का हापुड़ और पिलखुवा में असर देखने को नहीं मिल रहा है। मंगलवार को हिन्दुस्तान की टीम ने हापुड़ और पिलखुवा के पेट्रोल पंपों पर पड़ताल की। कुछ पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया जा रहा था। वहीं कुछ पंपों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। कुछ वाहन चालक एक दूसरे का हेलमेट पहनते हुए भी नजर आए है।

परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने सभी जिले के डीएम को 26 जनवरी से दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद डीएम प्ररेणाा शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने के आदेश जारी किए थे। आदेशों के बाद कुछ पेट्रोल पंप संचालक सख्त दिखाई दे रहे है तो वहीं कुछ पेट्रोल पंपों पर दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया जा रहा है।

सड़क हादसों में कमी लाने के लिए अनिवार्य किया हेलमेट

अक्सर देखा गया है कि दो पहिया वाहन चालक की जान बिना हेलमेट होने के कारण चली जाती है। 26 जनवरी से दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने के आदेश थे। लेकिन गणतंत्र दिवस के चलते इसे जिला प्रशासन ने 27 जनवरी से लागू किया था। आदेश होने के बाद भी कुछ पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया जा रहा है। पंप कर्मचारी दिखावे के लिए ही दो पहिया वाहन चालकों से पूछताछ कर रहे है। सख्ती नहीं होने के कारण दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया जा रहा है।

पिलखुवा में नहीं दिख रहा असर

बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने का असर पिलखुवा में नहीं दिख रहा है। बिना हेलमेट धड़ल्ले से पेट्रोल दिया जा रहा है। जिसके कारण पंप कर्मचारी दो पहिया वाहन चालकों से कोई भी सवाल नहीं कर रहे है। सख्त संचालक के आदेश मिलने के बाद ही कर्मचारी हेलमेट के लिए बोलता है। की जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रहे है।

बुलंदशहर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर नहीं दिखा असर

हापुड़ की बुलंदशहर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर असर देखने को नहीं मिल रहा है। दो पहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर एक दूसरे का हेलमेट ले रहे है। जल्दबाजी के कारण हेलमेट को ठीक से भी नहीं पहना जा रहा है। पेट्रोल पंप कर्मचारी बिना जवाब करे ही वाहनों में पेट्रोल डाल रहे है।

कथन-----------

पंप संचालकों को आदेश दिए गए है कि किसी भी हाल में बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। टीम के साथ जाकर पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया जा रहा है। लापहरवाही मिलने के बाद संचालक को नोटिस दिया जाएगा। दोबारा पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

डॉक्टर सीमा सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, हापुड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।