घायल आरोपी दरिंदे को कोर्ट ने वीडियो कांफ्रेसिंग से सात दिन की न्यायिक कस्टडी रिमांड दी
Hapur News - मासूम रेप कांड:::::फालोअप घायल आरोपी दरिंदे को कोर्ट ने वीडियो कांफ्रेसिंग से सात दिन की न्यायिक कस्टडी रिमांड दी

दस साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी की घटना पर गुस्साई भीड़ द्वारा पीटे गए आरोपी का मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा है, जिसका वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हालचाल देखने के बाद कोर्ट ने सात दिन का न्यायिक कस्टडी रिमांड दे दिया। गढ़ गंगा खादर क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की दोपहर बाद किसान के पास मजदूरी करने वाले पड़ोसी गांव इनायतपुर के श्रवण कुमार ने दस वर्षीय दलित बच्ची से दरिंदगी की शर्मनाक वारदात कर डाली थी। चौथी क्लास में पढऩे वाली पीडि़त बच्ची मूलरूप से हापुड़ की रहने वाली है, जो कुछ सप्ताह पहले ही अपने परिवार के साथ गांव के जंगल में बोई हुई अपनी गेहूं की फसल कटवाने के लिए यहां आई थी। बच्ची से दरिंदगी करने वाले आरोपी श्रवण कुमार को भीड़ ने मौके पर ही दबोचते हुए जमकर धुनाई कर डाली थी। जिसमें घायल होने पर पुलिस आरोपी को एक निजी अस्पताल में ले गई थी, जहां हालत गंभीर होती देख चिकित्सकों ने उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया था। दूसरी ओर पीडि़त बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर है, जिसे उपचार कराने के बाद परिजन अपने साथ घर ले गए हैं।
:::इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि मेरठ अस्पताल में उपचार चलने के कारण आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाना संभव नहीं हो सका, जिसके चलते कोर्ट ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आरोपी का हालचाल देखते हुए सात दिन का न्यायिक कस्टडी रिमांड दे दिया। उन्होंने बताया कि अगर सात दिन के भीतर आरोपी की हालत में सुधार हो जाता है तो उसे कोर्ट के समक्ष पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।