बुद्ध पूर्णिमा कल, हाईवे पर संभलकर निकले
Hapur News - गंगानगरी ब्रजघाट में बुद्ध पूर्णिमा पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। पुलिस प्रशासन और पालिका ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दिन गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व है। हाईवे पर जाम...

गंगानगरी ब्रजघाट, पुष्पावती पूठ और खादर के कच्चे घाटों पर बुद्ध पूर्णिमा पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं का आगमन होने की संभावना है। वहीं, हाईवे पर जाम की स्थिति भी बन सकती है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन और पालिका अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि इस दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। साथ ही पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व माना जाता है। कल (सोमवार) को पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 11 मई की रात 8 बजकर 01 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 12 मई को रात 10 बजकर 25 मिनट पर होगा।
बता दें कि ब्रजघाट में दिल्ली एनसीआर समेत अन्य जनपदों से श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचेंगे, जिससे हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ेगा और जाम लगने की संभावना बनेगी। जिसको लेकर पालिका ईओ पवित्रा त्रिपाठी ने पालिका टीम की घाटों पर सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है, वहीं नाविकों और गोताखोरों को भी तैनात किया है। जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं, सीओ वरूण मिश्रा ने कहा कि कोतवाली पुलिस टीम को वाहन पार्किंग पर विशेष नजर रखने के लिए कहा है, हाईवे किनारे किसी भी वाहन को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। इसके अलावा गंगा तट पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। ---- कच्चे घाट और पूठ घाट पर भी पहुंचेंगे श्रद्धालु खादर के कच्चे घाट और पुष्पावती घाट पर भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचेंगे। लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा इन घाटों पर कोई सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम नहीं किया गया है। ----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।