कैंटीन में युवती से छेड़छाड़ के मामले में मुकदमा दर्ज
Hapur News - कैंटीन स्वामी से मारपीट कर फरार हो गया था आरोपीस्वर्ग आश्रम रोड स्थित एक अस्पताल के पास 22 अप्रैल को कैंटीन पर काम कर रही युवती से छेड़छाड़ के मामले

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एक अस्पताल के पास 22 अप्रैल को कैंटीन पर काम कर रही युवती से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश की जा रही है। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले निवासी युवती ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एक अस्पताल के पास कैंटीन पर काम करती है। 22 अप्रैल की सुबह वह कैंटीन पर काम कर रही थी। इसी बीच अस्पताल के कंपाउंड का काम करने वाला शाहनवाज कैंटीन पर पहुंचा। आरोपी ने पीड़िता को अकेली पाकर उसका हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। विरोध पर आरोपी वहां से चला गया। पीड़िता ने मामले की शिकायत कैंटीन संचालक व अस्पताल के मालिक से की। अस्पताल मालिक ने शाहनवाज के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन पीड़िता को दिया था।
शिकायत करने के आक्रोशित होकर शाम के समय आरोपी दोबारा कैंटीन पर पहुंचा। आरोपी ने गाली-गलौज कर पीड़िता से अभद्रता कर दी। विरोध पर आरोपी ने कैंटन मालिक नितिन के साथ भी मारपीट कर दी। जिसमें वह घायल हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र होता देखकर आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गया। थाना देहात प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।