Protest Against Rising Prices and Unemployment Led by SP District Chief Anand Gurjar महंगाई और बेरोजागारी पर सपाईयों का हंगामा, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsProtest Against Rising Prices and Unemployment Led by SP District Chief Anand Gurjar

महंगाई और बेरोजागारी पर सपाईयों का हंगामा

Hapur News - वृद्धि, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर किया विरोध प्रदर्शन - सपाईयों ने आम आदमी को राहत दिलाने के लिए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंप

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 23 April 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
 महंगाई और बेरोजागारी पर सपाईयों का हंगामा

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंहगाई, बेरोजगारी, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी आदि के विरोध में जिला मुख्यालय में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल के नाम डिप्टी कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर राहत दिलाने की मांग की। जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर ने कहा कि देश-प्रदेश में महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अब सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर पर 50 रूपये की वृद्धि कर आम आदमी की रसोई का बजट पूरी तरह बिगाड़़ दिया है। उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी चर्म सीमा पर है, जिस कारण उत्तर प्रदेश की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है, लेकिन प्रदेश की सरकार रोजगार पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने दिल्ली से लखनऊ जाने वाले यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए शाम 8 बजे से सुबह 5 बजे तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों की व्यवस्था करनी चाहिए। हापुड़ बाईपास के बजाय हापुड़ के अंदर से कराए जाए। प्राइवेट स्कूलों में मनमानी ढंग से फीस वसूली की जा रही है तथा कोर्स के लिए चिन्हित दुकानों से खरीद का दबाव बना रहे है जो अभिभावकों से ज्यादा पैसा वसूल रहे हैं। उन्होंने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेश शुल्क के नाम पर 300 से 500 रूपये तक वसूलने, नगर में आवारा कुत्तों और बंदरों से निजात दिलाने की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा।

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख, प्रदेश सचिव इकबाल कुरैशी, श्यामसुंदर भुर्जी, संजय सिंह यादव, राजेश यादव, जिलाध्यक्ष महिला सभा रेशमा यादव, यशी यादव, सीमा तनेजा, पुरुषोत्तम वर्मा, वसीम मेवाती, कमल मंसूरी, दीपिका चुग, आस मोहम्मद आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।