Protests Erupt Over Terror Attack in Pahalgam VHP and Bajrang Dal Hold Rally पहलगाम की घटना के विरोध में गम और गुस्सा बरकरार, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsProtests Erupt Over Terror Attack in Pahalgam VHP and Bajrang Dal Hold Rally

पहलगाम की घटना के विरोध में गम और गुस्सा बरकरार

Hapur News - आक्रोशपहर बाद खुल पाए बाजार, निकाला आक्रोश मार्च -हनुमान मंदिर के बाहर फूंका गया आतंकवाद का पुतला -दिवंग

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 29 April 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम की घटना के विरोध में गम और गुस्सा बरकरार

आतंकी घटना के विरोध में बाजार बंद कराते हुए विहिप और बजरंग दल ने आक्रोश रैली निकालकर आतंकवाद का पुतला फूंककर दिवंगत पर्यटकों की आत्मा शांति को मौन धारण किया। कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 28 बेगुनाह पर्यटकों की जघन्य ढंग हत्या करने की मानवता विरोधी घटना के विरोध में गम और गुस्से का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। विहिप और बजरंग दल के आह्वान पर सोमवार को व्यापारियों ने सिंभावली क्षेत्र के बक्सर में अपनी दुकान दोपहर तक बंद रखकर आतंकी घटना पर गहरा दुख जताया। हनुमान जन्मोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष परमजीत सिंह, राहुल बजरंगी, सचिन पंडित, धर्मेंद्र चौधरी, पीयूष गर्ग, प्रदीप भाटी समेत सर्व समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हुई। जिसने हनुमान मंदिर से जन आक्रोश मार्च प्रारंभ किया, जो मुख्य रास्ते और पुराने नेशनल हाईवे के सर्विस रोड से होकर वापस बक्सर के अंडरपास पर पहुंचकर संपन्न हो गया। इस दौरान दिवंगत पर्यटकों की आत्मा शांति के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद आतंकवाद का पुतला जलाते हुए पाकिस्तान में चल रहे आतंकी ठिकानों को सीमा पार फौज भेजकर पूरी तरह नेस्तोनाबूद कराने की मांग उठाई गई। शुभम गोयल, संदीप राणा, जीतू बजरंगी, राजकुमार भाटी ने पीएम मोदी से गुहार लगाई कि अब कोई भी देरी किए बिना फौज को सीमा पार भेजकर पाकिस्तान में चल रहे आतंकी ठिकानों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया जाए। क्योंकि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की सामुहिक हत्या होने के बाद समूचा देश गहरा आघात झेलने के साथ ही कभी न भूलने वाले इस गहरे सदमे से बुरी तरह कराह रहा है। इस दौरान पंकज गोयल, राजू ठाकुर, वकील मलिक, नितिन महंत, मोहित पाल, मनोज जाटव, अंकुर बजरंगी, नीरज आर्य, अपुर्व पराशर समेत सैकड़ों की भीड़ मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।