Public Outrage in Hapur Over Pahalgam Terror Attack Demands for Action पहलगाम घटना: गुस्से में हापुड़, चौपाल से सोशल मीडिया तक पारा गर्म , Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsPublic Outrage in Hapur Over Pahalgam Terror Attack Demands for Action

पहलगाम घटना: गुस्से में हापुड़, चौपाल से सोशल मीडिया तक पारा गर्म

Hapur News - पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद, हापुड़ में लोग सोशल मीडिया पर हमले की निंदा कर रहे हैं और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। गांवों और शहरों में चौपालों पर इस हमले पर चर्चा हो रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 24 April 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम घटना: गुस्से में हापुड़, चौपाल से सोशल मीडिया तक पारा गर्म

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से हापुड़ के सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर घटना की भर्त्सना चल रही है। जिसमें आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की लोग मांग कर रहे हैं। इसके अलावा गांव तथा शहर की चौपालों पर लोग केवल आतंकी हमले को लेकर ही आपस में बहस कर रहे हैं। मुम्बई में फिल्मी दुनिया में काम कर रहे पूर्व सैनिक ने भी फेसबुक पर आतंक के खिलाफ बदले की पोस्ट की है। आतकी हमले में 26 जान जाने पर हापुड़ की जनता भी गुस्से में है। जिसको लेकर हापुड़ जिले के चल रहे अधिकतर सोशल अकाउंट पर केवल पहलगाम हमले को लेकर निंदा और भर्त्सना चल रही है। धर्म को पूछे जाने पर अलग-अलग तरह की पोस्ट डालकर गुस्सा जाहिर किया जा रहा है। फेसबुक और व्हाटसएप ग्रुपों पर आतंकी हमले को लेकर आतंकियों से बदले की बात करते हुए केंद्र सरकार से मांग की जा रही है।

हर चौपाल पर हमे की चर्चा--

शहर से लेकर गांवों तक बस आतंकी हमले पर ही चर्चा चल रही है। कहीं पर कश्मीर से होते हुए आजादी से पहले पाक से भारत आए परिवारों में उस पल को याद किया जा रहा है। हापुड़ में पाकिस्तान से आने वाले परिवार आज बस इसी चर्चा पर रहे कि तब भी भाग कर आए थे, इसी तरह धर्म पूछ पूछ कर मारा गया था। राजीव सचदेवा बताते हैं कि मम्मी लेकर आई थी जो पाकिस्तान से भाग कर अपने साथ कश्मीर को होते हुए दिल्ली आई थी।

बॉलीवुड में भी गुस्सा--

बाबूगढ़ क्षेत्र के रहने वाले श्रीराज पंडित फिल्मों में काम कर रहे हैं। जिनकी कई फिल्म आ चुकी है। श्रीराज पहले भारतीय सेना में नौकरी करते थे। जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अपने फेसबुक अकाउंट पर पोल्ट डालते हुए इस घटना की निंदा की है। इसके अलावा आतंकियों से बदला लेने की सरकार से मांग भी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।