क्विज प्रतियोगिता ने छात्राओं ने मारी बाजी
Hapur News - आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अल्फेजिया और कनिका शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बुशरा ने द्वितीय और...

आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में बुधवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान अप्रैल माह 2025 के अंतर्गत दिमागी बुखार, उष्ण मौसम से संबंधित रोग एवं संचारी रोग से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के संबंध में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में अल्फेजिया और कनिका शर्मा ने प्रथम स्थान, बुशरा ने द्वितीय स्थान , दीपशिखा और माही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या डॉक्टर स्नेह प्रभा और नोडल अधिकारी ममता शर्मा ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे किरण त्रिपाठी , अंजू रानी एवं श्रीमती सारिका का विशेष सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।