Rain Relief in Pilkhua Leads to Drainage Issues आधा घंटे हुई बारिश से मिली गर्मी से राहत, सड़कों पर हुआ जलभराव, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsRain Relief in Pilkhua Leads to Drainage Issues

आधा घंटे हुई बारिश से मिली गर्मी से राहत, सड़कों पर हुआ जलभराव

Hapur News - पिलखुवा में बुधवार को हुई बारिश ने नगरवासियों को गर्मी से राहत दी, लेकिन नालियों की सफाई में कमी के कारण कई मोहल्लों में जलभराव हो गया। इससे लोगों के घरों में गंदा पानी भरने से परेशानी हुई। नगर पालिका...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 8 May 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
आधा घंटे हुई बारिश से मिली गर्मी से राहत, सड़कों पर हुआ जलभराव

पिलखुवा। नगर में बुधवार को हुई झमाझम बारिश से नगरवासियों को गर्मी से राहत मिली तो नगर की सड़कों पर पानी भर गया। नगर पालिका के नालों की सफाई कराने की पोल खोल दी। कई मोहल्ले में नालियां उफनने से लोगों के घरों में गंदा पानी भर गया। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गर्मी बढ़ने से बच्चों समेत अन्य लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। बुधवार की शाम को करीब आधा घंटा बारिश होने से गर्मी से राहत मिली। नगर की रेलवे रोड, गंज, आर्य नगर, गढ़ी मोहल्ला, शिवाजी नगर, अल्वी नगर आदि सड़कों पर जलभराव हो गया।

जिससे वाहन चालकों को भी निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नगरवासियों का कहना है कि नालों की सफाई का दावा करने वाली नगर पालिका की आधे घंटे हुई बारिश ने पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका दावे धरातल पर आकर करे। जिससे उन्हें असलियत का पता चल सके। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि नालों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। नालों पर अतिक्रमण होने के कारण सफाई नहीं हो पाती है। जिससे जलभराव की समस्या हो जाती है। जल्द ही नालों से अतिक्रमण हटाकर नालों की सफाई का कार्य किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।