Residents Demand Inclusion of Colonies in Babugarh Municipality Demarcation नगर पंचायत बाबूगढ़ में आधा दर्जन कालोनियों को शामिल कराने का उठा मुद्दा, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsResidents Demand Inclusion of Colonies in Babugarh Municipality Demarcation

नगर पंचायत बाबूगढ़ में आधा दर्जन कालोनियों को शामिल कराने का उठा मुद्दा

Hapur News - नगर पंचायत बाबूगढ़ में परिसीमन के दौरान संस्कार कालोनी, फौजी कालोनी, और भोपाल कालोनी को शामिल करने का मुद्दा उठाया गया। इन कालोनियों के निवासियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें विकास और बुनियादी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 8 March 2025 08:56 AM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत बाबूगढ़ में आधा दर्जन कालोनियों को शामिल कराने का उठा मुद्दा

नगर पंचायत बाबूगढ़ में वर्तमान में चल रहे परिसीमन में संस्कार कालोनी, फौजी कालोनी, भोपाल कालोनी समेत करीब आधा दर्जन कालोनियों को शामिल कराने का मुद्दा उठा। इन कालोनियों के लोगों ने शुक्रवार को इस संबंध में जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। नगर पंचायत बाबूगढ़ की सीमा से सटी संस्कार कालोनी, खौजी कालोनी, भोपाल कालोनी, विमला बिहार कालोनी, बछलौता रोड शामिल है। लेकिन नगर पंचायत बाबूगढ़ का आजतक परिसीमन नहीं हो पाया है, जिस कारण इन कालोनियों के लोग विकास से वंचित है। इतना ही नहीं, यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है। यहां आने-जाने के लिए परिवहन की सुविधा नहीं है, जिससे स्कूल व ट्यूशन आने-जाने वाले बच्चों को परेशानी होती है।

गलियों में साफ-सफाई की व्यवस्था बदहाल है। पथ-प्रकाश की व्यवस्था न होने से लोगों को परेशान होना पड़ता है। ऐसे में इन कालोनियों के विकास के लिए नगर पंचायत बाबूगढ़ का परिसीमन कराकर इन कालोनियों को नगर पंचायत में शामिल कराया जाए, ताकि कालोनियों को समुचित विकास मिल सकें। उन्होंने इस संबंध में डीएम प्रेरणा शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर ललीता, शेरपाल, वेदपाल सिंह, मेहरबान अली, रहीसा बेगम, छवि, सीमा, सुनिता, विनोद, लोकेश, बब्लू, विवेक, रणवीर, मोहित, जितेन्द्र, अरूण, सविता, शिवकुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।