SDM Ila Prakash Ensures Quality Resolution of Complaints at Police Day शिकायतों का गुणवक्ता के साथ करें निस्तारण:एसडीएम, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSDM Ila Prakash Ensures Quality Resolution of Complaints at Police Day

शिकायतों का गुणवक्ता के साथ करें निस्तारण:एसडीएम

Hapur News - जनपद के सभी थानों में थाना दिवस का हुआ आयोजन हुआ आयोजन शिकायतों का जल्द समाधान कराए जाने का दिया आश्वासन फोटो संख्या 31 और 40 हापुड़ संवाददाता। एसडीए

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 11 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
शिकायतों का गुणवक्ता के साथ करें निस्तारण:एसडीएम

एसडीएम ईला प्रकाश ने कहा कि थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवक्ता के साथ निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाबूगढ़ थाने में एसडीएम ईला प्रकाश ने अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। यहां पांच शिकायतों आई। जिसमें से दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसके साथ ही तीन अन्य शिकायतों का निस्तारण करने के लिए टीम को मौके पर भेजा गया। यहां सीओ जितेंद्र शर्मा और थाना प्रभारी विजय गुप्ता मौजूद थे। हापुड़ कोतवाली में तीन में से दो शिकायतों का निस्तारण किया गया। हाफिजपुर में एक शिकायत आई।

जिसे निस्तारण करने के लिए टीम को भेजा गया। थाना हापुड़ देहात में राजस्व विभाग से संबंधित शिकायत आई। जिसका निस्तारण करने के लिए टीम को भेजा गया। बहादुरगढ़ थाने में एक शिकायत राजस्व विभाग से संबंधित आई। जिसका निस्तारण के लिए टीम को बेजा गया. गढ़मुक्तेश्वर में कोई शिकायत नहीं आई। यहां सीओ वरुण मिश्रा और थाना प्रभारी नीरज कुमार मौजूद थे। पिलखुवा कोतवाली परिसर में धौलाना एसडीएम के नेतृत्व में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें नायब तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान थाना दिवस चार ही शिकायतों में सिमट कर रह गया। जिसमें मौके पर एक पुलिस से संबंधित शिकायत का निस्तारण हो पाया है। जबकि तीन शिकायत राजस्व की रह गई है। जिसमें टीम को मौके पर भेजा गया है। वहीं डीएम और एसपी के आने की सूचना पर पुलिस ने सड़क से अतिक्रमण को हटा दिया। जिससे सड़कें खाली हो गई और लोगों को जाम से निजात मिला।एसडीएम शुभम श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप फरियादियों की समस्या को सुनकर उनका समाधान किया जा रहा है। जिससे उनको समय पर न्याय मिल सके। धौलाना में पांच शिकायतें में से दो का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि कपूरपुर थाने में दो शिकायतें आई। जिसमें एक का निस्तारण किया गया। जबकि दूसरी शिकायत का निस्तारण करने के लिए मौके पर टीम को भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।