सिंभावली क्षेत्र के सुमित ने किया जनपद का नाम रोशन
Hapur News - सिंभावली क्षेत्र के सुमित शर्मा ने युवा फेयर बेस्ट बिजनेस में उत्कृष्टता हासिल कर जनपद हापुड़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। उन्हें मशहूर फिल्म स्टार करिश्मा कपूर द्वारा सम्मानित किया गया। सुमित...

युवा फेयर बेस्ट बिजनेस में उपलब्धि हासिल करते हुए सिंभावली क्षेत्र के सुमित शर्मा ने जनपद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। सिंभावली के हरोड़ा रोड पर रहने वाले सुमित शर्मा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में युवा फेयर बेस्ट बिजनेस के दौरान अलग अलग कई कंपनियों को ग्रामीण अंचल से अच्छा बिजनेस के साथ ही उत्कृष्ठ परफार्मेंस देकर जनपद हापुड़ का नाम रोशन किया है। राजधानी दिल्ली के एक होटल में हुए प्रोग्राम के दौरान उन्हें कंपनी द्वारा मशहूर फिल्म स्टार करिश्मा कपूर से सम्मानित कराकर हौंसला बढ़ाया गया। इस दौरान ग्रामीण अंचल में गर्मी के मौसम में शीतल जल के लिए फ्रीज भी दी गई। सुमित शर्मा ने बताया कि शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी के अलावा भी अगर मन में सच्ची लगन है, तो कठिन परिश्रम और पढ़ाई लिखाई के माध्यम से किसी भी क्षेत्र में कैरियर बनाया जाना संभव है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।