किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया युवक
Hapur News - परिजन की तलाश के बाद भी किशोरी का नहीं लगा सुरागUFOÊ ³Fa¶FSX-11 AüS 12 IYe ÀFe¸FF ¸FZa ¸FûWnF ¦FPÞe °Fe³F ÀFb¸FZS ³F¦FS U A»Ue ³F¦FS IYe ÀF`IYOÞûa IYe

कोतवाली हापुड़ क्षेत्र मोहल्ला एक मोहल्ला निवासी किशोरी को हैदराबाद निवासी एक युवक अगवा कर ले गया। पीड़िता मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि आरोपी कोटगिरी निजामाबाद तेलांगना हैदराबाद निवासी मुजम्मिल पिछले वर्ष हापुड़ में जमात में आया था। आरोपी उनकी 14 वर्षीय पुत्री से फोन पर काफी समय से बातें कर रहा था। नौ मई की सुबह तड़के तीन बजे वह व उनके परिजन सब सोए हुए थे। इसी बीच आरोपी उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया।
उन्होंने परिजनों के साथ पुत्री के मिलने के संभावित स्थानों पर काफी तलाश की, लेकिन पुत्री का कोई सुराग नहीं लगा। पीड़िता ने आशंका व्यक्त की है कि आरोपी उनकी पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना घटित कर सकता है। उन्होंने पुलिस से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर उनकी पुत्री को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी मुजम्मिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।