किशोर के साथ की बेरहमी से मारपीट, वीडियो वायल
Hapur News - पुलिस मामले की जांच में जुटी बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एक किशोर को दो आरोपियों ने लात-घूसों के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। वीडियो में आरोपी मारपीट करने के

हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एक किशोर को दो आरोपियों ने लात-घूसों के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। वीडियो में आरोपी मारपीट करने के साथ किशोर को उठाकर खेत में पटकते दिख रहे हैं। वहीं, किशोर बिलखते हुए उनसे छोड़ने की गुहार लगाता दिख रहा है। वीडियो पर संज्ञान लेकर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दो युवक व एक किशोर को ले जाते दिख रहे हैं। तभी दोनों युवक किशोर पर थप्पड़ लगा देंते हैं। वहीं किशोर हाथ जोड़कर आरोपियों से उसे छोड़ने की मिन्नत करता दिख रहा है।
थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि वीडियो की जानकारी मिली है। वीडियो बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि तीनों बच्चे नाबालिग हैं और तीनों आपस में जानते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी होने पर ही कुछ कहा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।