पहलगाम हमले के बाद हापुड़वासियों ने मोड़ा कश्मीर से मुंह, टूर रद्द
Hapur News - 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत और 17 घायल हुए। इस घटना के बाद, स्थानीय निवासियों में भय और आक्रोश है। कई परिवारों ने कश्मीर यात्रा की योजनाएँ रद्द कर दी...

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। इसको लेकर जनपद के निवासियों में भय और आक्रोश है। इस जघन्य घटना के बाद कई परिवारों ने कश्मीर घूमने की अपनी योजनाएं रद्द कर दी है। लोगों का कहना है कि जब तक कश्मीर में स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाती, वे वहां यात्रा नहीं करेंगे। इस घटना से जहां पर्यटकों का विश्वास डगमगाया है, बल्कि ट्रेवल एजेंसियों को भी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। आगामी गर्मी की छुट्टियों के लिए कई परिवारों ने कश्मीर की सैर का प्लान बनाया था। नगर के मोहल्ला माता मोहल्ला निवासी नमन और दृष्टि को 24 अप्रैल को कश्मीर जाना था। उन्होंने पूरी तैयार कर ली थी, लेकिन इस हमले के बारे में जानकारी होने पर उन्होंने प्लान कैंसिल कर दिया। उनका कहना है कि जब तक वहां की स्थिति सामान्य नहीं होगी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होंगे वह लोग वहां नहीं जाएंगे। उनका यह भी कहना है कि एेसी घटनाएं देश को कमजोर करने की साजिश है। वहीं अक्षत बंसल और आयुशी मित्तल को छह लोगों के ग्रुप के साथ 26 अप्रैल को कश्मीर जाना था। उन्होंने भी अपनी प्लान कैंसिल कर दिया है। उन्होंने बताया कि अब वह किसी अन्य हिल स्टेशन पर जाने का दोबारा से प्लान बनाएंगे। उनका कहना है कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहिए। कश्मीर जाने वाले जनपद के अन्य पर्यटकों ने भी अपनी योजनाएं स्थागित कर दी है।
वहीं ट्रेवल एजेंट तुषार जैन का कहना है कि पहलगाम में हुए हमले के बाद जनपद से करीब 10 से अधिक ग्रुप ने अपना कश्मीर जाने का प्लान केंसिल कर दिया है। उनका कहना है कि कश्मीर जाने वाले पर्यटकों की संख्या इस बार गर्मी की छुट्टी में अधिक होने की उम्मीद थी। इससे उन लोगों को भी काफी लाभ होता, लेकिन इस हमले के बाद वहां की बुकिंग लगभग समाप्त हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।