बाइकों की भिड़ंत में पिता की मौत, बेटा घायल
Hapur News - बहादुरगढ़ के गांव शेरपुर-सेहल मार्ग पर दो तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर में एक पिता की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक यूनुस (62) और उसका बेटा गुलजार बाइक पर थे। पुलिस ने शव को...

बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर- सेहल मार्ग पर दो तेज रफ्तार बाइकें आपस में टकरा गईं, जिसमें बेटे के साथ जा रहे पिता की मौत हो गई और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव बहादुरगढ़ निवासी गुलजार कुरैशी अपने पिता यूनुस (62) के साथ सोमवार को बाइक पर सवार होकर शेरपुर में आम के बाग में जा रहे थे। जैसे ही वह शेरपुर -सेहल मार्ग पर पहुंचे तो सामने से अचानक तेज रफ्तार बाइक आ गई, जिससे दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई।
जिसमें बाइक पर पीछे बैठे यूनुस गिर गए और मौके पर मौत हो गई। वहीं, गुलजार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने यूनुस के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया और गंभीर रूप से घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि यूनुस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायल को उपचार के लिए परिजनों ने अस्पताल में भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। -----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।