Urgent Call to Combat Terrorism Unity and Awareness Needed आतंकवाद जड़ से उखाडऩे में अकेले सरकारी प्रयास नाकाफी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsUrgent Call to Combat Terrorism Unity and Awareness Needed

आतंकवाद जड़ से उखाडऩे में अकेले सरकारी प्रयास नाकाफी

Hapur News - आतंकवाद की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए केवल सरकारी प्रयास ही पर्याप्त नहीं हैं। पूर्व सैनिकों का कहना है कि जनता को जागरूक होना होगा और सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। पहलगाम की घटना ने साबित...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 24 April 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
आतंकवाद जड़ से उखाडऩे में अकेले सरकारी प्रयास नाकाफी

मानवता को शर्मसार करते आ रहे आतंकवाद की गंभीर समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकने में अकेले सरकारी प्रयास किसी भी दशा में काफी नहीं हैं, क्योंकि आम जनता को भी आतंकवाद के खिलाफ जागरूक होना होगा। एयर फोर्स के पूर्व वारंट ऑफिसर चौधरी मनवीर सिंह खुड़लिया का कहना है कि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने में अकेले सरकारी प्रयास किसी भी दशा में काफी नहीं है, इसलिए आम जनता को पूरी तरह एकजुटता के साथ ही जागरूक भी होना होगा। परंतु जमीनी हकीकत देखी जाए तो अब राष्ट्रहित और देश प्रेम का मुद्दा महज डिजिटल प्लेटफार्म तक ही सिमटता जा रहा है। आतंकवाद मानवता को शर्मसार करने वाली गंभीर समस्या बनी हुई है, जिसे जड़ समेत उखाड़ फेंकने के लिए सरकार को कड़े से कड़े कदम उठाने होंगे।

पूर्व सैनिक केप्टन इरकान का कहना है कि निहत्थे पर्यटकों को मौत के घाट उतारने वाले आतंकियों ने साबित कर दिया है कि उन्हें सुधरने का कोई मौका देने की बजाए मौत के घाट ही उतारा जाना चाहिए। काबूल में विमान हाईजैक की घटना के बाद ही देश की सरकार को आतंकवाद का सफाया करने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए थे।

सेना के सर्वे डिपार्टमेंट में कार्यरत रहे पूर्व फौजी सरदार राजेंद्र सिंह ओलख का कहना है कि पहलगाम की निंदनीय घटना ने साबित कर दिया है कि जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित होने का दावा जमीनी हकीकत से अभी कोसों दूर है। सामूहिक तौर पर पर्यटकों को मौत के घाट उतारने वाले आतंकियों के साथ ही उन्हें सीमा पार से मदद देने वालों के खिलाफ भी बड़े स्तर पर कार्रवाई होनी बेहद जरूरी हो गई है।

पूर्व फौजी सफायत अली का कहना है कि पहलगाम की हृदय विदारक घटना ने एक बार फिर से मानवता को शर्मसार कर दिया है, इसलिए इस बार सरकार को कोई भी नरमी बरतने की बजाए आतंकवाद को समूल नष्ट करने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाना चाहिए। ताकि भविष्य में इस तरह किसी भी निर्दोष को अपनी जान गंवाने को मजबूर न होना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।