Violent Assault in Hapur Father and Daughter Injured Over Dispute चारपाई तोड़ने का विरोध करने पर की मारपीट, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsViolent Assault in Hapur Father and Daughter Injured Over Dispute

चारपाई तोड़ने का विरोध करने पर की मारपीट

Hapur News - हापुड़ में मोहल्ला फूलगढ़ी में चारपाई तोड़ने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने पिता-पुत्री समेत तीन लोगों के साथ मारपीट की। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 17 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
चारपाई तोड़ने का विरोध करने पर की मारपीट

हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला फूलगढ़ी में चारपाई तोडऩे का विरोध करने पर कुछ लोगों ने पिता पुत्री समेत तीन लोगों के साथ जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने दो सगे भाईयों समेत तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मोहल्ला निवासी साहिबा ने बताया कि 14 अप्रैल की रात लगभग साढ़े नौ बजे वह घर में खाना बना रही थीं। इसी बीच उन्हें बताया कि समर, लकी व आसिफ ने उनकी चारपाई तोड़ दी है। इस पर वह घर के बाहर पहुंची तो चारपाई टूटी पड़ी थी। उनके पिता अहसान ने चारपाई तोडऩे का विरोध किया तो आरोपियों ने उनके पिता को जमकर पीटा। इसी रंजिश में आरोपियों ने बुधवार को भी उनकी बहन सहरीन व मौसी सीमा चौधरी के साथ भी जमकर मारपीट कर दी। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

थाना प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।