मिल परिसर में तीसरे दिन भी जारी रहा धरना, हेड ऑफिस के रास्ते वाले गेट पर जड़ दिया ताला
Hapur News - -रिटेनरशिप और ओवर टाइम का नहीं हो रहा भुगतान -रिटेनरशिप और ओवर टाइम का नहीं हो रहा भुगतान -रिटेनरशिप और ओवर टाइम का नहीं हो रहा भुगतान -रिटेनरशिप और

रिटेनरशिप और ओवर टाइम से जुड़े करीब डेढ करोड रुपए का भुगतान न मिलने से आर्थिक तंगी में घिरे परमानेंट और सीजनल कर्मचारियों भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हेड ऑफिस के मैन रास्ते वाले गेट पर ताला जड़ दिया। चीनी मिल के परमानेंट और सीजनल कर्मचारी लगातार तीसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे। जिन्होंने सुरेश चौधरी की अगुवानी में भाकियू टिकैत के जिला संरक्षक पीके वर्मा, मास्टर ताहिर, इंद्रजीत सिंह, इंसाफ अली, अरुण त्यागी, महेश कुमार, देवेंद्र चौधरी आदि के साथ मिलकर चीनी मिल परिसर में हैड ऑफिस को जाने वाले रास्ते के गेट पर ताला जड़ दिया। अपनी पगार को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारियों से कोई वार्ता करने की बजाए उल्टे मिल प्रबंधन ने उन्हें कामकाज से निकालने की चेतावनी देते हुए बोर्ड पर नोटिस चस्पा करा दिया। जिसका पता लगते ही मिल कर्मियों में रोष फैल गया, जिन्होंने नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। नरेश यादव ऋषि पाल शर्मा, ऋषिपाल शर्मा, अमरपाल सिंह, लेबर यूनियन अध्यक्ष नारायण सिंह, जुबैर, मशकूर, आस मोहम्मद ने रिटेनरशिप और ओवर टाइम का भुगतान मिलने तक बेमियादी धरने से किसी भी दशा में न उठने का संकल्प दोहराया। मिल प्रबंधन का कहना है कि धरने पर बैठे कर्मचारियों से जल्द ही वार्ता कर बीच का रास्ता निकालकर समस्या का उचित ढंग में समाधान कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।