Youth Endanger Lives for Viral Stunt Videos on Social Media कार की खिड़की पर बैठ किया स्टंट, पुलिस ने काटा चालान, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsYouth Endanger Lives for Viral Stunt Videos on Social Media

कार की खिड़की पर बैठ किया स्टंट, पुलिस ने काटा चालान

Hapur News - यातायात पुलिस ने किया 18500 रुपये का चालानचालान फोटो संख्या-33 हापुड़ संवाददाता। युवाओं में सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर डालने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 21 April 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
कार की खिड़की पर बैठ किया स्टंट, पुलिस ने काटा चालान

हापुड़ संवाददाता। युवाओं में सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर डालने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन वीडियो बनाने के चक्कर में वह अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला थाना सिंभालवी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर सामना आया। जहां एक वीडियो में कार में सवार युवक कार की खिड़कियों पर बैठकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। सोमवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में युवक तेज रफ्तार कार की खिड़कियों पर बैठकर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यातायात पुलिस ने वीडियो का तुरंत संज्ञान लिया। यातायात पुलिस ने कार स्वामी का 18500 रुपये का चालान किया है।

जनपद के यातायात प्रभारी छविराम ने बताया कि थाना सिंभावली क्षेत्र में कार सवार युवक तेज रफ्तार कार की खिड़कियों पर बैठकर स्टंट करते रहे थे। किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोमवार को वीडियो वीडियो का संज्ञान लेते हुए तुरंत कार के बारे में जानकारी की गई। यातायात पुलिस ने कार चालक का 18500 रुपये का चालान काट दिया है। उन्होंने जनपदवासियों से अनुरोध किया है कि एेसा कोई कृत्य न करें जिससे उन्हें या अन्य किसी को परेशानी का सामना करना पड़े। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।