बुढ़ापे में हास्य विनोद अपनाएं बुजुर्ग
Hardoi News - हरदोई। यूपी वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति और अखिल भारतीय साहित्य परिषद का वार्षिक अधिवेशन सीएसएन कालेज में हुआ। इसमें दोनों समितियों की संयुक्त पत्रिका वरि

हरदोई। यूपी वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति और अखिल भारतीय साहित्य परिषद का वार्षिक अधिवेशन सीएसएन कॉलेज में हुआ। इसमें दोनों समितियों की संयुक्त पत्रिका वरिष्ठजन वैचारिकी और साहित्यप्रभा का विमोचन हुआ। कवि अरविंद कुमार मिश्र के महाकाव्य श्री गुरु चरणों में का भी विमोचन किया गया। बुजुर्गों को बुढ़ापे में दूसरे से अपेक्षाएं कम करने व हास्य विनोद अपनाने पर बल दिया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में वृद्धावस्था में प्रसन्न रहने के व्यवहारिक उपाय विषय पर विचार गोष्ठी हुई। सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. रामकरन त्रिवेदी व डॉ. चंद्रप्रकाश अवस्थी को वरिष्ठता सम्मान से सम्मानित किया गया। अध्यक्ष डॉ. ब्रह्मस्वरूप पांडेय ने समिति की पत्रिका को बहुआयामी बताया। डॉ. नरेश चंद्र, डॉ. ईश्वरचंद्र वर्मा, वेद प्रकाश अवस्थी, गिरीश चंद्र वाजपेयी, उदय सिंह, सुशील वर्मा, कौशलेंद्र सिंह, रामबाबू मिश्र रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।