सात विभागों के जिम्मेदारों से किया जवाब-तलब
Hardoi News - हरदोई, कार्यालय संवाददाता।विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की बैठक हुई। इसमें कई विभागों के जिम्मेदारो

हरदोई। विवेकानंद सभागार में डीएम मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की बैठक हुई। इसमें कई विभागों के जिम्मेदारों की लापरवाही पर नाराजगी जताई। डीएम ने कहा कि विभागीय योजनाओं में समय का पूरा ध्यान रखें। योजनाओं के अंतर्गत भुगतान में अनावश्यक देरी न करें। आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में समय व गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये। श्रम विभाग, सिंचाई विभाग, सैनिक कल्याण विभाग, होम्योपैथी, रोडवेज, समाज कल्याण विभाग व पीएमजीएसवाई को शत प्रतिशत फीडबैक असंतोषजनक होने पर उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आख्या अपलोड करने से पूर्व अच्छी तरह से जाँच कर ली जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहतास कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।