Financial Assistance for OBC Students in Hardoi Scholarships Distributed पात्र छात्रों के आधार आधारित बैंक खातों में धनराशि भेजी, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsFinancial Assistance for OBC Students in Hardoi Scholarships Distributed

पात्र छात्रों के आधार आधारित बैंक खातों में धनराशि भेजी

Hardoi News - हरदोई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विनीत कुमार तिवारी ख्यक कल्याण अधिकारी विनीत कुमार तिवारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-2

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 10 April 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
पात्र छात्रों के आधार आधारित बैंक खातों में धनराशि भेजी

हरदोई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विनीत कुमार तिवारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) हेतु संचालित पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना साकार की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके तहत सम्बन्घित शिक्षण संस्थाओं द्वारा सत्यापित, अग्रसारित छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्रों को जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति ने स्वीकृत किया। इसके बाद पोर्टल पर प्राप्त डाटा को उनके द्वारा डिजिटली सत्यापित किया गया। उसके बाद निदेशदक पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 द्वारा पात्र छात्र/छात्राओं के आधार आधारित बैंक खातों में नियमानुसार धनराशि अन्तरण की कार्यवाही की गयी है। श्री तिवारी ने बताया कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) के 14860 छात्र छात्राओं के खातों में 3 करोड़ 19 लाख 80 हजार 600 रुपये, दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12) के 13183 छात्र छात्राओं के खातों में 3 करोड़ 92 लाख 53 हजार 168 रुपये तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूति अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के 17032 छात्र/छात्राओं के खातों में भी धनराशि भेजी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।