Fire Destroys Hut in Harpalpur Cash and Household Items Lost आग से झोपड़ी नगदी समेत गृहस्थी जली, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsFire Destroys Hut in Harpalpur Cash and Household Items Lost

आग से झोपड़ी नगदी समेत गृहस्थी जली

Hardoi News - हरपालपुर में एक झोपड़ी में आग लगने से नगदी और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। राम प्रताप सिंह के खेत में यह घटना हुई, जहां आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। आग बुझाते समय रामप्रताप मामूली रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSun, 6 April 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
आग से झोपड़ी नगदी समेत गृहस्थी जली

हरपालपुर। अज्ञात कारणों के चलते झोपड़ी में आग लगने से झोपड़ी में रखी नगदी समेत गृहस्थी का सामान अनाज सहित सोलर पैनल जलकर राख हो गया। वहीं घटना की जानकारी पुलिस समेत राजस्व विभाग को दी गई। थाना क्षेत्र के दस्यौली गांव निवासी राम प्रताप सिंह के खेत में रखी झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जब तक झोपड़ी में रह रहे हो परिजन समझ पाते तब तक आग नहीं विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर झोपड़ी में रखे सात हजार रूपये नगदी सहित गृहस्थी का सामान,तीन कुंतल सरसों चारपाई, तख्त तथा सोलर पैनल समर के पाइप जलकर राख हो गए।आग को बुझाते समय रामप्रताप भी मामूली रूप से झुलस गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।घटना की जानकारी राजस्व विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे राजस्व लेखपाल ने आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।