शान्तिपूर्वक ईद और रामनवमी का त्योहार मनाएं
Hardoi News - सांडी में आगामी ईद, नवरात्र और रामनवमी को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। एसओ केके यादव ने जुलूस की जानकारी ली और मौलाना मुफ्ती शमी सहित अन्य ने पिछले साल शराबी के कृत्यों को रोकने का सुझाव दिया। कस्बा...
सांडी। आगामी ईद, नवरात्र, रामनवमी को लेकर थाने पर पीस कमेटी की बैठक में सुझाव के साथ ही शान्ति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। शनिवार की शाम एसओ केके यादव ने कहा ईद की पूर्व संध्या पर निकलने वाले जुलूस के बारे में पुलिस ने जानकारी ली। मौलाना मुफ्ती शमी, मो.आजम, आरिफ खां, इस्लाम खां ने जानकारी दे ते हुए बीते साल दुपल्लू चौराहा पर शराबी के ताण्डव जैसे कृत्य रुकवाए जाने की अपील की गई। कस्बा इंचार्ज ने कोई नही परम्परा नही करने और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग का अनुरोध किया गया। संचालन कस्बा इंचार्ज धीरेन्द्र यादव ने किया। भाजपा नेता श्यामजी शर्मा, रामकिशोर मस्ताना ने भी भाईचारा कायम रखने में कस्बा अग्रणी रहने की उम्मीद जताई गई। सभासद मुफीद खां, पुनीत बाजपेई, अयूब पठान, मुन्ना बाबू, भोला अवस्थी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।