हजरत अली की शहादत दिवस पर उठा ताबूत का जुलूस
Hardoi News - पिहानी में शिया जामा मस्जिद से हजरत अली के शहादत दिवस पर ताबूत का जुलूस निकाला गया। मौलाना फरमान अली ने हजरत अली की शहादत का मंजर सुनाया। अजादारों ने नौहा खानी और सीनाजनी की। ताबूत को मोहसिन जमीर जैदी...

पिहानी। शिया जामा मस्जिद पिहानी से हजरत अली के शहादत दिवस पर ताबूत का जुलूस उठा। इसमें मजलिस को पेश इमाम मौलाना फरमान अली ने खिताब किया। उन्होंने हजरत अली की शहादत का मंजर सुनाया तो अजादारों की सिसकियां गूंज उठी। कहा कि हजरत अली के बताए रास्ते पर चलें। अंजुमन रौनके अजा, लश्कर अली, सज्जादिया, हुसैनिया के सदस्यों ने नौहा खानी व सीनाजनी की। यहां से ताबूत मास्टर सआदत हुसैन, कैसर मियां के आवासों पर ले जाया गया। वहां से जुलूस मुकामी रास्तों से गश्त करते हुए मोहसिन जमीर जैदी के आवास पर पहुंचा। मोहसिन जैदी के घर से ताबूत का जुलूस फाटक के अंदर स्थित इमामबाड़ा अली कुली में ले जाया गया। इमामबाड़े से ताबूत बस के द्वारा कर्बला ले जाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान महिला मजलिस भी हुईं, जिन्हे महिला वक्ताओं ने पढ़ा। या अली या हुसैन की सदाएं गूंज रहीं थीं। पुलिस प्रशासन तैनात रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।