अधिवक्ताओं के नेत्रों की जांच को लगा शिविर
Mathura News - मथुरा में अधिवक्ताओं के लिए दो दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन जिलाजज आशीष गर्ग और बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा ने किया। शिविर में आंखों की जांच, ऑपरेशन और...

मथुरा। अधिवक्ताओं की आंखों की जांच के लिए शुक्रवार को कल्याणं करोति नेत्र चिकित्सा संस्थान द्वारा बार एसोसिएशन के बौहरे कन्हैयालाल हाल में दो दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाजज आशीष गर्ग व बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार शार्म ने संयुक्त रूप से गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान सभी न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में आंखों की जांच, ऑपरेशन एवं दवाई सभी निशुल्क हो रहा है। इस अवसर पर बार के सचिव शिवकुमार लवानिया, कल्याणं करोति संस्थान के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता नंदकिशोर उपमन्यु, पूर्व अध्यक्ष बृज गोपाल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुशील शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अजीत तेहरिया, ओमप्रकाश खंडेलवाल, उमाकांत चतुर्वेदी, मुकेश खंडेलवाल, गोपाल खंडेलवाल, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बीपी गौतम, ऑडिटर यशवंत सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।