ट्रेलर और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दूसरा गंभीर
Balia News - गड़वार-फेफना मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव को...

फेफना, हिन्दुस्तान संवाद। गड़वार-फेफना मार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के बलेजी चट्टी के पास शुक्रवार की सुबह ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार दो और बाइक के टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गड़वार थाना क्षेत्र के सरया निवासी 35 वर्षीय श्रीभगवान अपने दोस्त फेफना थाना क्षेत्र के बलेजी निवासी 40 वर्षीय विजयशंकर के साथ फेफना बाजार करने के लिए बाइक से आ रहे थे। अभी वे बलेजी चट्टी के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ़्तार डंपर की चपेट में बाइक आ गयी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और भीड़ जमा हो गयी। किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद विजयशंकर को मृत घोषित कर दिया। श्रीभगवान का उपचार चल रहा है। परिजन भी सूचना के बाद रोते-बिलखते हुए पहुंचे। पुलिस ने ट्रेलर व बाइक को कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।