खेत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
Shravasti News - घटना या दुर्घटना -साथ में आए दो युवकों का पता नहीं चल सका -घटनास्थल पर

घटना या दुर्घटना -साथ में आए दो युवकों का पता नहीं चल सका
-घटनास्थल पर मिला एक जूता, दो चप्पल
इकौना, संवाददाता। किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए बहराइच से बाइक से निकले युवक का शव इकौना थाने के रामपुर बनकट मोड़ के पास गेहूं के खेत में मिला। युवक की बाइक से साथ आए दो युवक लापता हैं। मौके पर क्षतिग्रस्त बाइक, एक जूता व एक जोड़ी चप्पल पड़ा मिला। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह सड़क हादसा या हत्या इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
इकौना थाना क्षेत्र के गांव रामपुर बनकट मोड़ के पास शुक्रवार सुबह खेत में गेहूं के खेत में एक युवक का शव पड़ा देखा गया। शव के पास में ही क्षतिग्रस्त बाइक, किसी दूसरे युवक का एक जूता व एक जोड़ी चप्पल पड़ा था। आते जाते लोगों की नजर शव पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार दूबे पुलिस व फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित करके शव की पहचान कराने की कोशिश की। मृतक के जेब की तलाशी ली तो आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड के जरिए मृतक की पहचान बहराइच कोतवाली देहात स्थित मोहल्ला नाजिरपुरा नई बस्ती निवासी मोहम्मद शकील (22) पुत्र मोबीन अहमद के रूप में हुई। पहचान होने पर पुलिस की ओर से परिजनों को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताया दो अन्य युवक भी साथ थे, जिनका पता नहीं चल रहा है
भिनगा मर्चरी हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि गुरुवार देर शाम को मोहम्मद शकील अपने ही मोहल्ले के निवासी सारिक नदब शहर के साथ बाइक से सेमगढ़ा बारात आने के लिए घर से निकला था। साथ में गौरव नाम का युवक भी था। अब सवाल यह है कि यदि यह सड़क हादसा है तो परिजनों के अनुसार जो दो युवक साथ आए थे वे कहां हैं। मौके पर बाइक किसी से टकराई नहीं है तो बाइक के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कैसे है। शव के पास एक अतिरिक्त जूता व एक जोड़ी चप्पल किसका है। यह वह सवाल हैं जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।