शहर में दो एकड़ में बनेगा आधुनिक सब्जी बाजार
मधुबनी में किसानों के लिए आधुनिक सब्जी बाजार की सुविधा जल्द ही शुरू होने जा रही है। सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में सब्जी बाजार का निर्माण होगा, जिससे किसानों को बेहतर...
मधुबनी, निज संवाददाता। शहर व आसपास के किसानों को अब जल्द ही आधुनिक सब्जी बाजार की सुविधा मिलने जा रही है। सहकारिता मंत्री डा. प्रेम कुमार ने शुक्रवार को प्रेस को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि राज्य के सभी जिला मुख्यालय में दो एकड़ भूमि पर सब्जी बाजार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, जिससे किसानों को बेहतर बिक्री स्थल उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना के तहत जिले में अब तक 18 प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों का निबंधन किया जा चुका है, जिसमें 2350 कृषक सदस्य जुड़े हैं। इन्होंने पैक्स कंप्यूटराइजेशन, मुख्यमंत्री आदर्श पंचायत प्रोत्साहन योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अन्नदाता को सम्मान और उनका हक दिलाना उनकी प्राथमिकता है। किसानों को उचित मूल्य मिलना सुनिश्चित होगा, जिससे गांव की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। मखाना उद्योग के विकास की संभावनाओं पर कहा कि मधुबनी पेंटिंग एवं मखाना विश्व भर में अपनी पहचान बना चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।