हरदोई में बेटे ने ईंट मारकर पिता को मार डाला
Hardoi News - हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में बरनई चतर्खा गांव में एक युवक ने जमीन के विवाद के चलते अपने पिता राजीव की हत्या कर दी। घटना के बाद युवक फरार हो गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शव को...
हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में बरनई चतर्खा गांव में युवक ने मंगलवार की देर रात ईट मारकर पिता राजीव की हत्या कर दी। दोनों के बीच छह बिस्वा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। घटना को अंजाम देकर युवक फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है। बरनई चतर्खा गांव निवासी राजीव कुमार खेती बाड़ी करता था। उसने पहली पत्नी की मौत होने के बाद दूसरी शादी की थी। उसके चार बेटे हैं । दो बेटे पहली और दो दूसरी पत्नी के हैं। उसके पहली पत्नी के बड़े बेटे की शादी हो चुकी है।
दूसरे नंबर का बेटा सुकमन अविवाहित है। पूरा परिवार एक ही मकान में रहता है। सुकमन अलग मकान बनाकर रहना चाहता था। इसके लिए पिता से जमीन मांग रहा था। पिता इसके लिए तैयार नहीं था। ग्रामीणों के अनुसार बीती रात वह अपने घर पर मौजूद था। तभी छह बिस्वा जमीन को लेकर उसकी अपने ही बेटे सुकमन से कहा सुनी होने लगी। कुछ देर में विवाद बढ़ा तो मारपीट शुरू हो गई। इस पास में पड़ी ईंट उठाकर बेटे ने पिता के सिर पर कई बार प्रहार किए। इससे राजीव लहूलुहान होकर गिर पड़ा। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। यह देखकर सुकमन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ की। घायल राजीव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर पहुंची। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ के लिए भेजा। सीओ शिल्पा कुमारी का कहना है कि जांच कर कारवाई की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।