Suspicious Death of Youth in Hardoi Allegations Against Friends संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या आरोप, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsSuspicious Death of Youth in Hardoi Allegations Against Friends

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या आरोप

Hardoi News - हरदोई के भराव गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति को टेंट लगाने के लिए ले जाकर हत्या की गई। पुलिस ने जांच शुरू की है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 24 May 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या आरोप

हरदोई। टड़ियावां थानाक्षेत्र के भराव गांव के एक युवक की शनिवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पत्नी ने गांव के दो लोगों पर हरिहरपुर में टेंट लगाने की बात कहकर घर से ले जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि वहां पर उनकी हत्या कर दी गई। भराव गांव निवासी जितेंद्र पानीपत में मजदूरी करता था। पत्नी विनीता ने बताया कि अभी 15 दिन पहले जितेंद्र घर आया था। 22 मई को गांव के दो साथी उसे टेंट पर काम करने के लिए हरिहरपुर जाने की बात कह कर ले गए थे। इसके बाद शनिवार को घर के बाहर दोनों साथी शव छोड़कर जा रहे थे।

वजह संदिग्ध होने पर परिजनों की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले गई। थानाध्यक्ष शिवनारायण सिंह ने बताया कि पता चला है कि दिन में ही टेंट को लगाने के लिए लोहे का एंगल उठाते समय पास से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट आ गया। करंट लगने से जितेंद्र झुलस गया था। उसके साथी टड़ियावां सीएचसी ले गए। हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल ले गए, जहां पर मौत हो गई। प्रथम दृश्यता परिजनों आरोप निराधार साबित हो रहे हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।