Tragic Accident on Hardoi-Sitapur Road Claims Biker s Life सीतापुर के सब्जी दुकानदार की सड़क हादसे में मौत, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTragic Accident on Hardoi-Sitapur Road Claims Biker s Life

सीतापुर के सब्जी दुकानदार की सड़क हादसे में मौत

Hardoi News - हरदोई-सीतापुर मार्ग पर कोतवाली देहात क्षेत्र में वन विभाग के जंगल में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 30 वर्षीय संजय की मौत हो गई। वह अपने बहनोई के बाबा के अंतिम संस्कार से लौट रहा था। गंभीर घायल होने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 26 May 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
सीतापुर के सब्जी दुकानदार की सड़क हादसे में मौत

हरदोई। हरदोई-सीतापुर मार्ग पर कोतवाली देहात क्षेत्र में वन विभाग के जंगल में पुरवा के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। सीतापुर के थाना पिसावा क्षेत्र के निरहान गांव निवासी 30 वर्षीय संजय अपने बहनोई सोनू के बाबा के अंतिम संस्कार से घर लौट रहा था। रविवार की देर रात में हरदोई सीतापुर मार्ग पर वन विभाग के जंगल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे संजय गंभीर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताते चलें कि वह 24 मई को दिल्ली से घर आया था।

दिल्ली में ही सब्जी का ठेला लगाता था। तीन भाई दो बहनों में तीसरे नंबर पर था। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।